बड़का जिला में बड़े-बड़े कारनामे।
नगर पंचायत मांधाता के द्वारा 16 जनवरी 2024 को किसी पेपर में नगर पंचायत मांधाता द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन समिति के सदस्य के समक्ष खुलना चाहिए लेकिन मान्धाता नगर पंचायत में ऐसा नहीं हो रहा है।
मांधाता जेठवारा रोड पर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य नहर पुल से होना था।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय के द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि अमृत कांट्रेक्शन के ठेके द्वारा को बताया गया कि यह कार्य दो माह के अंदर पूर्ण करें यदि समय सीमा में कार्य नहीं हुआ तो ज़मानत राशि जप्त की जायेगी तथा फर्म को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।
अधिशासी अधिकारी मांधाता की मिली भगत से 3 माह बीत जाने के बाद रात के अंधेरे में ठेकेदार द्वारा कार्य को प्रारंभ किया गया है यह कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
नगर पंचायत मांधाता के कार्यालय द्वारा 2 फरवरी 24 को जारी एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी उपलब्ध हुई है।
अमैया मऊ वार्ड नंबर 1 के सदस्य माधुरी सरोज के प्रतिनिधि उमेश सरोज द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
नगर पंचायत द्वारा उक्त ठेकेदार को आदेशित किया गया है कि कार्यस्थल पर तत्काल एक बोर्ड लगाकर पूरी परियोजना का उल्लेख लगाकर कार्य को पूरा किया जाना था परंतु वैसा ठेकेदार के द्वारा कुछ किया नहीं गया।
लगातार 3 माह पूर्ण होने के बाद आज बीती मध्य रात्रि में आधुनिक मशीन के द्वारा सड़क के दोनों तरफ खुदाई की गई है।
मांधाता नगर पंचायत के लगभग 11 सभासदों की उपस्थिति में विभाग के जेई को फोन के द्वारा दूरभाष पर बात किया गया तो विभाग के जेई मनीष पटेल ने फोन पर बात करते हुए सभासदों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश सुना दिया इससे उपस्थित सभी सभासदों में आक्रोश उत्पन्न हो गया।
बड़का जिला प्रतापगढ़ की नगर पंचायत मांधाता का मामला जुलाई माह में 22 तारीख को स्पेशल हियरिंग में 11/30 बजे दिन में सुनवाई के लिए रखा गया है।
प्रतापगढ़ जिले में डबल इंजन की सरकार में मांधाता के सभासदों को प्रतापगढ़ जिले के किसी अधिकारियों से न्याय न मिलने की उम्मीद पर मायूस होकर सभी सभासद उच्च न्यायालय लखनऊ कोर्ट की शरण ली है।
तो वही मांधाता नगर पंचायत में नियम कायदा कानून को ठेंगा दिखाकर मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है।
मध्य रात्रि में नया काम शुरू होने के कारण नगर पंचायत मांधाता के सभासदों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। भाजपा सरकार के सांसद विधायक सब का दरबार कर चुके हैं मांधाता नगर पंचायत के सभासद नहीं हुई सभासदों की सुनवाई।
रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा
नगर पंचायत मांधाता में नियम कायदा कानून सब ताख पर
Click