राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में झांसी नगर में स्थित केन्द्रीय कार्यालयों/ उपक्रमों/ संगठनों व बैकिंग संस्थानों की नराकास झांसी की 66वीं बैठक वेब माध्यम से संपन्न की हुई। बैठक के अध्यक्ष संदीप माथुर मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि देश की बदलती हुई परिस्थितियों में समस्त बैठकों का आयोजन वेब माध्यम से कराया जा रहा है । इससे कार्यालयीन कार्यों को एक नई दिशा व गति मिली है । उन्होंने सभी सदस्य कार्यालय अपने कार्यालय की ईमेल आईडी और मोबाईल नं. इस कार्यालय को भेजें व अपने कार्यालयों का पंजीकरण अवश्य करवा लें ।
अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयीन कार्य गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के अनुरूप किए जाएं ताकि लक्ष्यों की पूर्ति की जा सके और राजभाषा संबंधी कार्यों को बढ़ावा और गति मिल सके।
गृह मंत्रालय (राजभाषा) के उप निदेशक श्री अजय मलिक ने कहा कि सभी कार्यालय सर्वप्रथम अपना पंजीकरण कराएं रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें और रिपोर्ट में दी जाने वाली जानकारी की जांच कर लें कि यह तथ्यपरक है कि नहीं ताकि कार्यालयों में हो रहे कार्यों की सही जानकारी गृह मंत्रालय को प्राप्त हो सके क्योंकि राजभाषा संबंधी कार्यों को संसदीय समिति गंभीरता से लेती है ।
सचिव नराकास/राजभाषाअधिकारी एम.एम. भटनागर ने सभी सदस्य कार्यालयों में हो रहे राजभाषा संबंधी कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की । आगामी बैठक बीएचईएल में आयोजित करने के लिए सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया।
इस बैठक में जे.एल गौतम य महाप्रबंधक य बीएसएनएल, राघवेन्द्र गुप्ता अधिशासी अभियंता केन्दीय जल आयोग , अभिषेक कुमार पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग झांसी , नकुल वर्मा उप समादेशक के.ऑ.सु.ब. बीएचईएल झांसी , नीरज दुबे तकनीकी अधिकारी भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झांसी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
बैठक की समाप्ति पर वरिष्ठ अनुवादक श्रीभगवान द्वारा बैठक के सभी सहभागी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।