पनवाड़ी महोबा – कस्बा पनवाड़ी के तिवारी पुरा निवासी मंयक पुत्र रमेश गुप्ता उम्र 24 बर्ष ने शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे मकान के अंदर अज्ञात कारणों के चलते में पंखे के छल्ले में रस्सी डाल कर गले में फंदा लगा लिया जिसके बाद परिवार के सदस्य समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उसने बाद परिवार में मातम छा गया मंयक अपने पिता के एकलोता पुत्र था जो बस स्टैंड में किराना की दुकान किए था। मंयक की शादी 24 मई 2021 में संगीता के साथ इटेलिया जनपद हमीरपुर में हुई थी अभी मंयक के कोई संतान नहीं थी। आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सूचना पर अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मंयक की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो – रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
नवयुवक ने रात्रि मे सूने कमरे मे फांसी लगाकर की आत्महत्या
Click