*भक्तों ने की देवी मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना*
लालगंज(रायबरेली)!आदिशक्ति मां भगवती की आस्था का महापर्व चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू हो गया!चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर आदि शक्ति मां भगवती के प्रथम स्वरूपरूप मां शैल पुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनोकना मांगी!गौरतलब हो कि शनिवार से आदिशक्ति मां भगवती के आस्था का महापर्व चैत्र नवरात्र शुरू हो गया है।विकास क्षेत्र सरेनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरारमऊ माता अंबिका मंदिर,रालपुर स्थित माता वैष्णो धाम व गेगासो स्थित संकटा धाम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया।श्रद्धालुओं ने देवी मां के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की!इसके अलावा देवी मां के भक्तों ने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर देवी मां की विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता के लिए कामना की!चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती के भक्तों ने नौ दिन तक चलने वाले व्रत का शुभारंभ किया।विदित हो कि शनिवार से शुरू हुए आदिशक्ति मां भगवती के आस्था के महापर्व चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों और माता के दरबार को फूलों से सजाया गया है!
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा