नसीराबाद पुलिस की करतूत पर पत्रकार के पिता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

7

भेजे गए शिकायती पत्र में कहा कि हमलावर ग्राम प्रधान व थानेदार की मिलीभगत से हुई वारदात के बाद भयभीत है उसका परिवार

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह चौहान

रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डीघा निवासी राम सजीवन वर्मा पुत्र स्वर्गीय महावीर वर्मा ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली को जरिए रजिस्ट्री शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि बीती 18 जून को भ्रष्टाचार उजागर करने पर ग्राम सभा डीघा गांव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान अमरनाथ व उनके गुर्गों द्वारा थानेदार से मिलीभगत करके उसके पत्रकार बेटे से शिव शंकर वर्मा और भाई रामस्वरूप वर्मा पर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिसके बाद मेरे बेटे से रंजिश मानने वाले थानेदार जिसके खिलाफ कई बार मेरे बेटे द्वारा खनन की खबर प्रकाशित की गई थी। इससे नाराज थानेदार रविन्द्र सोनकर ने मामूली धाराओं में हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करके इतिश्री कर ली। दी गई पहली तहरीर को बदलवा दिया जिसमें मारपीट के दौरान छीनी गई घड़ी मोबाइल व प्रेस कार्ड का जिक्र था नतीजा यह रहा कि इधर हम लोग अस्पताल में बेटे और भाई का इलाज कर रहे थे उधर हमलावरों ने पुनः थानेदार की शह पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानेदार पहले घटना को झूठलाने में जुटे रहे गनीमत रही कि क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल दोबारा मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। बावजूद आज तक क्षेत्रीय पुलिस घटना की तह तक जाना मुनासिब नहीं समझा और ना ही यह सर्वजनिक कर पाई है कि आखिर ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों ने मेरे बेटे और मेरे भाई पर हमला क्यों किया। पत्रकार के पिता ने दिए गए पत्र में आशंका जताई है कि अगर तत्काल थानेदार को नहीं हटाया गया और उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस व थानेदार एवं हमलावरो की होंगी।

Click