निःशुल्क मॉस्क वितरण कर ग्राम प्रधान ने लोगों को किया जागरूक

16

बाँदा । कोरोना वायरस से बचाव की जंग लड़ने के लिए जहां एक तरफ शासन प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं वहीं कई ग्राम प्रधान व समाजसेवियो ने भी जागरूकता फैलाने के साथ ही आवश्यक बचाव के साधन उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में विकासखंड बिसंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरी के प्रधान राकेश पटेल ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया।वही ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रशासन से अनुमति लेकर अपने गांव में गरीब, असहाय, किसान व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क हजारों मास्क व सेनेटाइजर साबुन वितरित किया गया।साथ ही बताया कि जरूरतमंद लोगों को आगे भी राशन, मास्क, सेनेटाइजर, दवा व अन्य जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने ये भी बताया कि लॉक डाउन के चलते कहीं भी भीड़ इकट्ठा नही की जा सकती इसलिए क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोग हमसे संपर्क कर आवश्यक सामग्री को अपने घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं।साथ ही लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सचेत करते हुए साफ सफाई से रहने व लोगो से दूरी बनाए रखने को कहा गया। वही प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को तभी हराया जा सकता है जब हम सब अपने घरों से बाहर न निकले तथा सोसल डिस्टेसिंग को बनाये रखे, साथ ही बाहर से आये हुए सभी लोगो से उचित दूरी बनाते हुए हर बीस मिनट में अपने हाथो को धोते रहे, इस मौके पर संजय सिंह, अजीत, विजयकरन, महेंद्र, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Click