निर्भया के गाँव में महिला हिंसा पखवाड़ा के दूसरे दिन भी जारी रहा हस्ताक्षर अभियान

13

महिलाओं के ऊपर हो रहे हिंसा बंद हो- रेड ब्रिगेड ट्रस्ट,

महिलाओं के जागरूकता से ही उत्पीड़न में आएगी कमी दिव्या पांडेय,

बलिया: नरही (29/11/2020) क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा पखवाड़ा के अंतर्गत 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत निर्भया के गाँव मेडवाकला में महिला हिंसा के विरोध में रविवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर उक्त हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का समापन भरौली गोलम्बर किया गया! जिसमें संविधान घर पर चर्चा किया गया और संविधान के रूप में मिली मान्यताएं और अधिकारों एवं महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, घरेलू हिंसा पर उनके अधिकारों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। लोगों ने एक स्वर से कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए उनके साथ हो रहे छेड़खानी, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न, हिंसात्मक ,शारीरिक हिंसा नहीं होना चाहिए यदि ऐसा हो रहा है तो समाज को मिल बैठकर इसको रोकने की ठोस रणनीति बनानी चाहिए कार्यक्रम में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीण व बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन आक्सफैम इंडिया, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट, निर्भया ज्योति ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम का संचालन एवं सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिव्या पांडे ने किया बताया कि अभियान में पहले दिन शनिवार को कई गाँव का पदयात्रा किया गया, दूसरे दिन रविवार को हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता पर्चा वितरण किया गया तीसरे और अंतिम दिन सोमवार को विचार गोष्ठी व बालिका सुरक्षा उपकरण मिर्ची स्प्रे वितरण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह संदेश दिया जा रहा है कि महिला समाज की हिस्सा है इनको उचित सम्मान दे और इनके द्वारा ही पीढ़ी का संचालन हो रहा है।
इस अवसर पर प्रियंका भारती, सुष्मिता भारती, अजय पटेल, राजकुमार गुप्ता, आर्या पांडेय, स्मृति पांडेय, ख़ुशी शर्मा, पूनम, दिव्या, कुमारी, प्रिया, प्रीति, काजल, निक्की पांडेय, मधुमिता, गुंजन, पिंकी, सीता, पूजा, आदि लोग शामिल रहे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
मो.9336617112

Click