निर्भया के गाँव में महिला हिंसा पखवाड़ा तीसरे दिन भी जारी विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

15

 

घरेलू हिंसा के खिलाफ एकजुट हों महिलाएं- अजय पटेल

बलिया। नरही (30/11/2020) क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर तीन दिवसीय महिला हिंसा पखवाड़ा के अन्तर्गत 28 से 30 नवम्बर तक चले कार्यक्रम के अंतर्गत आक्सफैम इंडिया, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट, निर्भया ज्योति ट्रस्ट की ओर से तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को आयोजित गोष्ठी में महिलाओं से एक जुट होकर महिला हिंसा का मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया गया। मेडवाकला निर्भया के गाँव में हुई गोष्ठी में महिलाओं से एक जुट होने का आह्वान किया गया।रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख अजय पटेल ने कहा कि महिला अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो कि चिंता का विषय है। इससे निपटने के लिए महिलाओं को एक जुट होना होगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा। कहा कि महिला परिवार की रीढ़ होती है, जब तक रीढ़ सशक्त नहीं होगी तब तक महिलाएं तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने महिलाओं से एक जुट होकर महिला हिंसा केखिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। इस दौरान गाँव के बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए सुरक्षा उपकरण मिर्ची स्प्रे का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सुष्मिता भारती, प्रियंका भारती, राजकुमार गुप्ता, लालजी सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन दिव्या पांडेय ने किया और यह संदेश देते हुए कहा कि महिला समाज की हिस्सा है इनको उचित सम्मान दे और इनके द्वारा ही पीढ़ी का संचालन हो रहा है। अध्यक्षता निर्भया के दादा लालजी ने किया तो वहीं आभार समाजसेवी अश्विनी कुमार पांडेय ने दिया। इस अवसर पर प्रियंका भारती, सुष्मिता भारती, अजय पटेल, राजकुमार गुप्ता, आर्या पांडेय, स्मृति पांडेय, ख़ुशी शर्मा, पूनम, दिव्या कुमारी, प्रिया, प्रीति, काजल, निक्की पांडेय, मधुमिता, गुंजन, पिंकी, सीता, पूजा, आदि लोग उपस्थित थे ।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
मो.9336617112

Click