नीति आयोग द्वारा भारत वर्ष के 500 ब्लॉकों में चलाया जा रहा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम

19

महोबा , नीति आयोग के द्वारा पूरे भारत वर्ष के 500 ब्लॉकों में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें जनपद का ब्लॉक कबरई भी शामिल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों की स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पंचायती राज, बैंकिंग इत्यादि महत्वाकांक्षी योजनाओं के इंडिकेटर का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन किया जाता है। इन्ही 40 इंडिकेटर में से 6 इंडिकेटर नीति आयोग के द्वारा संपूर्णता अभियान के लिए चुने गए हैं जिसके अंतर्गत इन 6 इंडिकेटर को जुलाई से सितंबर तक अभियान चलाकर संतृप्त किया जाएगा इसके लिए नीति आयोग के द्वारा गुरुवार को एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन एनआईसी कलेक्ट्रेट में किया गया। जिसमें इस अभियान के सही से संचालन हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास एवं परियोजना प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा एबीपी फेलो उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click