नेताओं का कल्लू का पुरवा में आना वर्जित-ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

86

रोड नहीं तो वोट नहीं विधानसभा सरेनी182

लालगंज(रायबरेली)!सरेनी विधानसभा क्षेत्र के लखनऊ फतेहपुर हाईवे के पास स्थित कल्लू का पुरवा मजरे कोरिहरा गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं।ग्रामीणों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। इधर, रविवार को ग्रामीणों ने रोड पर बैनर टांग कर विरोध जाहिर किया। दरअसल ठंड के दिनों में अचानक कई दिनों से बारिश होते ही दलदल में तब्दील हो गई रोड जिसके चलते आने जाने वाले ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है।कि यदि समय रहते रोड का निर्माण नहीं कराया जाता है तो आगामी समय में चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। वही स्थानीय लोगों का कहना है कई बार उच्च अधिकारियों को इस मामले में शिकायतें की गई हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही अभी तक मिला है।बरसात के दिनों में सड़क पर कीचड़ और बड़े-बड़े गड्ढे होने से पढऩे वाले बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। अगर किसी ग्रामीण की तबीयत खराब होती है।तो वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click