नेता फेल अधिकारी-कर्मचारी पास

84

प्रतापगढ़ बड़का जिला
अपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह का खस्ताहाल योगी सरकार में डॉक्टरों की तानाशाही मनमानी आई सामने
इस हॉस्पिटल के चारों तरफ बहुत दूर पर विराजमान है सरकारी हॉस्पिटल की सेवाएं
जैसे
1 बॉर्डर जिला प्रयागराज के हर्षपुर दक्षिण दिशा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
2 बाघराय पश्चिम दिशा प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
3 डेरवा प्रतापगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
4 मान्धाता प्रताप गढ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र र्पवतपुर

कल जब मैं शाम को पहुंचा तो वहां दोनों डॉक्टर नदारद थे प्रयागराज में निवास करते हैं अब इसके बीच में यदि कोई अप्रिय घटना जनता जनार्दन मरीजों के साथ घटे तो यहां के लोगों को सुदूर इलाज कराना संभव है
इस क्षेत्र के लगभग 25 राजस्व गांव की चिकित्सा व्यवस्था शासन ने अपर स्वास्थ्य केंद्र कटरा गुलाब सिंह के जिम्मेदारी पर छोड़ी है

वर्तमान समय में भाजपा पार्टी के कई कई पदाधिकारी नेता इसी क्षेत्र में निवास करते हैं विपक्ष के भी कई नेता निवास करते हैं प्रधान बीडीसी प्रमुख और दो विधायक इसी क्षेत्र में निवास करते हैं पत्रकार भी बहुत निवास करते हैं लेकिन इस स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भगवान भरोसे कूड़े का ढेर बदहाल हालत में अपर स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों की तानाशाही एक एनम के सहारे 2:00 बजे दिन के बाद प्रयागराज से डॉक्टर के आगमन तक की जिम्मेदारी है बाकी अन्य लोगों की जिनकी भी तैनाती इस केंद्र पर है भाजपा सरकार एवं योगी सरकार का तनिक भय नहीं है
वैसे तो इस क्षेत्र में बहुत शक्तिशाली नेता पाए जाते हैं और देखे जाते हैं लेकिन यह नेता केवल अपने मतलब का काम करते हैं यहां पर यही कहावत लागू होती है कि अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता। ग्रामीण मजलूम निरीह जनता जनार्दन के हित का कोई ध्यान नहीं है कटरा गुलाब सिंह स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत डॉक्टर के आगमन के बाद जब इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर मौजूद रहेंगे तभी तक आप जानिए कि आपको चिकित्सा सेवा मिलेगी जब डॉक्टर साहब प्रयागराज चले जाएंगे तो उम्मीद मत करना यहां पर आप को इलाज मिल जाएगा अब चाहे कोई एक्सीडेंट हो जाए चाहे सांप काटे चाहे किसी महिला का प्रसव पीड़ा हो या फौजदारी हो या अन्य कोई आकस्मिक घटना हो जाए तो इस स्वास्थ्य केंद्र पर आपको डॉक्टर का दर्शन नहीं मिलेगा
वर्तमान समय में योगी 2 सरकार का कोई भय नहीं है अपने मर्जी के मालिक है इस स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर किसी भी नेता और विधायक की हिम्मत नहीं है कि इस स्वास्थ केंद्र का कायाकल्प करके बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं ऐसा ग्रामीणों का आरोप है
जबकि अपना दल के विधायक जीत लाल पटेल इसी क्षेत्र के हैं तथा डॉक्टर आरके वर्मा रानीगंज विधायक समाजवादी पार्टी के इसी क्षेत्र में उनका भी निवास स्थान है
सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता कटरा मेदनी के निवासी हैं और कटरा गुलाब सिंह हॉस्पिटल से 22 किलोमीटर दूर पर निवास करते हैं
इस हॉस्पिटल की घटिया व्यवस्था देख कर ग्रामीण लोगों का कहना है कि इस सरकार में केवल दिखावा है अधिकारी कर्मचारी मस्त हैं
जनता जनार्दन त्रस्त है क्योंकि नेताओं का भी भरोसा नहीं है कि हमें ही अगली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलेगा इसलिए काम चलाहूं व्यवस्था से अपना समय काट रहे हैं
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click