नेत्र बसन्त कार्यक्रम से गरीबों को मिल रही राहत

25

प्रतापगढ़-उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लगाया जा रहा था नेत्र कायम इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के द्वारा प्रतापगढ़ जनपद के पनियारी बाजार में आज समाजसेवी राधेश्याम सिंह के द्वारा 2007 से नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग क्षेत्र के 20000 निरीह गरीब समाज के लोगों को कैपं आर्गनाइजेशन उमाशंकर मिश्र के द्वारा एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि विटामिन ए का सेवन आंखों के लिए फायदेमंद है विटामिन ए से भरपूर सब्जियों एवं फलों का नियमित सेवन करना चाहिए जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां अंडा दूध आम पपीता गाजर केले अमरद विटामिन से भरपूर है
उक्त कार्यक्रम इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट मुंशीगंज द्वारा संचालित है

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Click