न्याय मांगने गए फरियादी पर चपरासी व होमगार्ड ने दिखाई दबंगई

14

सलोन,रायबरेली।फरियादियों की शिकायत निस्तारण करने के बजाए उल्टा पीड़ितो को जेल भेजने की धमकी देने वाले सलोन तहसीलदार का एक और कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही आये दिन मातहतों को फरियादियों से मित्रवत व्यवहार का निर्देश देते रहें किन्तु रायबरेली जिले के सलोन तहसील में तैनात तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता आये दिन फरियादियों से अभद्रता करने से बाज नही आते।तहसील क्षेत्र के बभनपुर निवासी उमेश नाम के  व्यक्ति ने पीड़ित रामचंद्र उर्फ कल्लू कि जमीन से पेड़ कटवा दिया।इसकी शिकायत लेकर पीड़ित जब तहसीलदार के पास न्याय मांगने पहुँचा तो तहसीलदार अजय कुमार ने फरियादी को ही उल्टा गालियां देनी शुरू कर दी।वही जबरन सुलहनामा पर हस्ताक्षर करने का विरोध कर कार्यालय से निकल रहे दम्पति फरियादी को अपने चपरासी व होमगार्डों से दौड़ा कर तहसीलदार अजय कुमार ने पकड़वा कर उसके अपने कार्यालय में घसीटते हुए ले गए।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया ।वही तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों कि माने तो आये दिन तहसीलदार सलोन अजय कुमार फरियादियों से अभद्रता करते रहते हैं।इस सम्बंध में जब तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click