न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ोखरबुजुर्ग विकास खण्ड महुआ का आकस्मिक निरीक्षण

9

बाँदा — जनपद बांदा के तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम तिन्दवारा में ए0एन0एम0, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किये गये कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्तियों के सर्वेक्षण के कार्य को जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा लाइन लिस्टिंग के कार्य का जायजा लिया गया। इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर श्री सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, तहसीलदार सदर अवधेश कुमार निगम, क्षेत्रीय लेखपाल सहित ग्राम के फील्ड वर्कर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील किया गया कि वर्तमान में कोरोना के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का चिन्हिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिस किसी को भी बुखार, खांसी, जुखाम आदि हो तो सम्बन्धित आशा से मेडिकल किट लेकर स्वयं होम आइसोलेशन में रहें। ताकि संक्रमण आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य को न हो पाये। संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन यथा मास्क लगाना, दो गज की दूरी एवं हाथों को बार-बार धोना आदि का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड टीकाकरण का कार्य जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहा है। आप सभी जो 45 वर्ष से अधिक वर्ष के हो वो कोविड पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराते हुये दी गई तिथि में टीकाकरण सेन्टर में जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाये तथा दूसरों को भी जागरूक करें।
जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के लक्षणयुक्त मरीज श्रीमती कल्लो पत्नी जगदीश प्रजापति के परिवार को मेडिकल किट दी तथा वार्ता भी की।

2- न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ोखरबुजुर्ग विकास खण्ड महुआ का जिलाधिकारी श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एन0डी0शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री एस0के0बघेल उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित ए0एन0एम0 श्रीमती अलका वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में कोरोना के लक्षणयुक्त कुल 12 व्यक्ति चिन्हित किये गये है। सभी को मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी लक्षणयुक्त व्यक्ति को चिन्हित किया जाये, उसे तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित किये गये मरीज श्री मुकुन्द बिहारी से वार्ता की गयी। श्री बिहारी द्वारा अवगत कराया गया कि खांसी, जुखाम, बुखार आया था, आशा द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करायी गयी। जिसका सेवन किया गया। वर्तमान में स्वास्थ्य सही है।
ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में सफाई कर्मी कई दिनों से सफाई करने नहीं आया है। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी, महुआ को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रकरण स्वयं संज्ञान लें तथा शिकायत सही है तो सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ।

Click