न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में मनाई गई राष्ट्र पिता महत्मा गांधी की जयंती

31

लालगंज,रायबरेली:- शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवम विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेंद्र सरस्वती नगर लालगंज में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक और केंद्र बिंदु राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से किया। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने भी आजादी के महानायक गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गांधी जी की हत्या पर आधारित लघु नाटिका का भाव पूर्ण मंचन किया। जिसमे गांधी जी के किरदार में शिवा साहू कक्षा -5,अभिनव कक्षा -6 व नाथूराम गोडसे के किरदार में सात्विक गुप्ता कक्षा -7 ने बख़ूबी अपना किरदार निभाया जो की कबीले तारीफ रहा। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ऐसे महामानव और ज्योति पुंज हैं,जो मर कर भी अमर हैं और उनके आदर्श और सिद्धांत हमें पग- पग पर सद्भाव और शांति पूर्ण सह-अस्तित्व के लिए प्रेरित करते हैं। उनके आदर्शों का केंद्र ‘सत्यमेव जयते’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’की भावना है। गांधी जी के आदर्श केवल भारत के लिए ही नहीं अपितु संपूर्ण मानवता के लिए उपयोगी हैं। गांधी जी के आदर्शों पर चलकर ही हम वैश्विक शांति की आशा कर सकते हैं। इसी कड़ी में विद्यालय के भौतिक विज्ञान के विद्वान शिक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने गांधी जी की जीवन की कुछ रोचक तथ्यों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click