पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजा
रिपोर्ट – शैलेश नीलू
जायस (अमेठी)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद घर में रखा फर्राटा पंखा में करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वहीं बेटा बुरी तरीके से झुलस गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलवा हसनपुर में 42 वर्षीय इन्द्रमती पत्नी हेमराज की घर मे रखे फर्राटा पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं 5 वर्षीय बेटा बुरी तरह झुलस गया। जिसे आनन फानन में सीएचसी तिलोई ले जाया गया। गम्भीर अवस्था मे देख डॉ ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया है। मृतका के पति हेमराज ने बताया कि घर के जरूरी काम से सुबह ही बाहर चला गया था। घटना की सूचना मिलते ही घर वापस आया। हेमराज ने बताया कि सात बच्चों में क्रमशः 18 वर्षीय घनश्याम, 16 वर्षीय बृजेश, 15 वर्षीय माधुरी, 14 वर्षीय प्रीती, 12 वर्षीय कन्हैया, 9 वर्षीय कृष्णा व 5 वर्षीय गोविंद को छोड़ कर चली गई। हेमराज ने बताया कि मनरेगा में मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था और पत्नी घर का काम काज देखती थी। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।