पंचायत चुनावों के बाद गांवों में कोरोना का कहर

9

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

बांदा। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच कराये गये पंचायत चुनावों के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। लगातार संक्रमित हो रहे मरीजों की सर्वाधिक संख्या गांवों में बढ़ रही है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले के गांवों में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने की खबर है, इस क्रम मे शुक्रवार को 295 नए केस मिले हैं।
जिले के महुआ ब्लॉक में शुक्रवार को सर्वाधिक 40 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह बिसंडा ब्लाक में 16, तिंदवारी में 11, जसपुरा में 10 और नरैनी में 14 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
मकरी, गंगा पुरवा, पैलानी तिन्दवारा, जसपुरा, भरखरी, पल्हरी, करहिया रिंहुंची, भरतपुर महुटा, नंदना, बबेरू महोखर, त्रिवेणी, गोखिया, मोतिहारी सहित जिले के अन्य कई गांवों में दर्जनों व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
गांवो के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी संक्रमितो की संख्या कम नहीं हो रही ,बांदा शहर के हॉटस्पॉट इलाका कालू कुआं में आज फिर 9 मरीज पाए गए हैं, इसी तरह पंजाबी कॉलोनी, बलखंडी नाका, इंदिरा नगर, शांति नगर में भी कई व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

Click