पंचायत भूमि में बने अवैध दरवाजे को प्रशासन ने बंद कराया

22

बेलाताल ( महोबा ) । जैसे जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं गांवों के विवादित मुद्दों पर लोग मुखर होते जा रहे हैं। ऐसे ही एक प्रकरण में ग्राम पंचायत की जमीन पर बनाए गए अवैध दरवाजे को प्रशासन ने पुलिस बल की सहायता से बंद कराया।
विकास खंड जैतपुर के ग्राम लमौरा में तुलाराम कुशवाहा पुत्र बारेलाल ने ग्राम पंचायत की भूमि में दरवाजा कर लिया था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश से की थी । प्रशासन द्वारा दरवाजा बंद करने की कई बार चेतावनी दी गई थी । ग्राम पंचायत स्तर पर भी तुलाराम को कई बार अवैध दरवाजा बंद करने को कहा गया था . लेकिन गृहस्वामी ने अवैध दरवाजा बंद नहीं किया था । वहीं दूसरे व्यक्ति पन्ना लाल कुशवाहा ने काशी प्रसाद के पट्टे की जमीन में रातों-रात दीवार तोड़कर दरवाजा कर लिया था। पट्टेदार काशी प्रसाद ने भी शिकायत कर अवैध दरवाजा बंद करवाने की प्रशासन से गुहार लगाई थी । आज एसडीएम मोहम्मद अवेश व सीओ अवध सिंह पुलिस बल के साथ लमौरा गांव पहुंचे और पंचायत की भूमि में किए गए अवैध दरवाजे को अपने सामने बंद करवाया । पुलिस प्रशासन को देखकर पट्टे की जमीन में दरवाजा किए दूसरे व्यक्ति ने स्वतः अपना दरवाजा बंद कर लिया । इस मौके पर लेखपाल कुमारी रेनू , हेड कांस्टेबल रामसुचित तिवारी, हेड कांस्टेबल सूरज सिंह, कांस्टेबल पवन व अमित आदि मौजूद रहे।

Click