पं. दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में बाँदा विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन

16

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— बाँदा विकास प्राधिकरण की पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में बाँदा विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण हेतु आज भूमि पूजन/ शिलान्यास बाँदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के साँसद ने किया व वृक्षारोपण किया ।

गौरतलब है कि बाँदा विकास प्राधिकरण की पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में बाँदा विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण हेतु आज भूमि पूजन/ शिलान्यास बाँदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के साँसद आर0के0 पटेल ने किया व वृक्षारोपण किया, विशेष अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व तिन्दवारी विधायक बृजेश प्रजापति रहे।

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण भवन लगभग 4200 वर्गमीटर पर बनाया जा रहा है, उक्त भवन तीन मंजिला बनना है।उपरोक्त भवन को प्राधिकरण अपने निजी स्रोतों से तैयार कर रहा है तथा यह 06 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा ।

उक्त भूमिपूजन/ शिलान्यास कार्यक्रम में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल / अध्यक्ष बाँदा विकास प्राधिकरण दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बाँदा/ उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आनन्द कुमार सिंह , चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा के पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायण, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार,पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, सचिव विकास प्राधिकरण बाबू सिंह,अधिशासी अभियंता आर0पी0 द्विवेदी एवं बाँदा विकास प्रधिकरण के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Click