- अपने मायके अरबई गांव में अंजाम दी घटना
- बीमारी से पति की हो चुकी थी मौत
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। आठ माह पहले बीमारी से पति की मौत हो जाने के बाद बेजार पत्नी अपने मायके चली गई। लेकिन वहां भी वह दिमागी तौर पर परेशान रही। सोमवार की दोपहर को वह अपने घर से बाहर निकल गई और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेल कर्मी ने देखा तो मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद कानपुर के साढ़ा थाना क्षेत्र के बरईगढ़ निवासी सहोद्रा (30) के पति सुनील की आठ माह पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत हो जाने के बाद वह परेशान रहने लगी थी। इसी के चलते सहोद्रा अपने मायके नगर कोतवाली क्षेत्र के अरबई गांव चली आई थी। सोमवार की दोपहर को वह अपने घर से बाहर निकल गई और मथनाखेड़ा के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेल कर्मचारी ने देखा तो मौके पर पहुंचा और वहीं पर पड़े मोबाइल फोन के जरिए परिजनों को सूचना दी। खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई रामबरन ने बताया कि पति की मौत के बाद से ही सहोद्रा परेशान रहने लगी थी, इसी के चलते उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतका के दो बच्चे हैं।