पत्रकारिता दिवस पर कलमकारों का किया गया सम्मान

22

रिपोर्ट – मनीष श्रीवास्तव

जगतपुर (रायबरेली)। जहां आज देशभर में कलम के पुजारी और सत्य के रक्षक पत्रकारों का सम्मान किया जा रहा है वहीं जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र में देश के चौथे स्तंभ को पुष्प गुच्छ, माला, अंग वस्त्र देकर माननीय अनुराग पांडेय और वरिष्ठ नेता भाजपा दिलीप यादव, राकेश सिंह भदौरिया ने ब्लॉक और तहसील पदाधिकारियों के साथ पत्रकारों को सम्मानित किया। श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकार की कलम ही हथियार होती है, वही समय-समय पर समाज की बुराइयों और अनैतिकता को सरकार और प्रशासन के सामने टॉर्च जलाकर दिखाने का कार्य करती है। जिस पर अमल करके सरकारें अच्छा कार्य करती। श्री दिलीप यादव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक करने का कार्य यही कलमकार करते रहे हैं। जिससे आम जनमानस सुरक्षित हैं और सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का प्रकाशन कर समय-समय से पालन कराते रहते हैं। श्री राकेश सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा मौका है जब पत्रकारों का सम्मान हम कर रहे हैं। और हम वाकई गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवआधार त्रिवेदी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, अखिलेश पांडे, दीपक कुमार, सुनील कुमार सिंह, नागेश्वर द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे क्रांतिवीर ने सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर राकेश भदौरिया,(पूर्व मंडल अध्यक्ष),रूद्वराज सिंह चौहान (पूर्व कोषाध्यक्ष), जितेंद्र सिंह (विधानसभा प्रभारी युवा मोर्चा),वीरेंद्र सिंह,(इण्टर कालेज पूर्व प्रवक्ता) अम्बिका सिंह, शारदा सैनी कान्तिवारी यादव,अभिषेक सिंह हरि गुप्ता, और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Click