पत्रकारों को दी गई कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री

62

ऊंचाहार रायबरेली
जहां एक तरफ पत्रकार निर्भीक होकर कोरोना वायरस के प्रकोप से न डर कर लगातार क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं और सभी लोगों को हर तरह की खबर पहुंचा रहे हैं मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है इनकी सुधि ली एक समाजसेवी व मेडिकल स्टोर संचालक ने जिसने इन सभी पत्रकारों को सुरक्षा सामग्री मुहैया कराई जिससे वह लोगों के बीच जाकर सुरक्षित तरीके से रिपोर्टिंग कर सकें बृहस्पतिवार को ऊंचाहार क्षेत्र के बाबूगंज के रहने वाले समाजसेवी व शिखा मेडिकल स्टोर संचालक अजय मौर्य ने क्षेत्र के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों को ऊंचाहार तहसील में बुलाकर सभी पत्रकारों कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनीटाइजर मास्क व हैंडग्लब्स दिए इस दौरान अजय मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि आप लोगों की वजह से ही हम लोगों तक हर खबरें पहुंच रही हैं आप लोग इस विषम परिस्थिति में भी घर से निकल कर रिपोर्टिंग करते हैं इस वजह से हमें यह भावना आई कि क्यों ना आप लोगों को यह सुरक्षा किट दे दी जाए जिससे आप लोगों को रिपोर्टिंग करने में असुविधा न हो बता दें कि 1 हफ्ते पूर्व ही अजय मौर्य ने ऊंचाहार तहसील के समस्त स्टाफ व ऊंचाहार कोतवाली के समस्त स्टाफ को करीब ₹25000 की सुरक्षा सामग्री दी थी इस दौरान पत्रकारों ने अजय मोड़ को धन्यवाद दिया साथ ही पत्रकारों ने कहा कि चलो कम से कम कोई हमारी सुध लेने वाला समाज सेवी तो है इस मौके दौरान क्षेत्र के करीब 30 पत्रकार को सुरक्षा किट दी गई

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Click