पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी व लापरवाह थानेदार को हटाए जाने की मांग

24

मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा

डलमऊ रायबरेली
नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दैनिक समाचार पत्र के संवादाता के साथ हुए जानलेवा हमले को लेकर डलमऊ कस्बे के पत्रकारों ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित शिकायती पत्र उप जिला अधिकारी सविता यादव को सौंपा है। दिए गए मांग पत्र में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के संवादाता शिव शंकर वर्मा पुत्र राम सजीवन वर्मा को रंजिश बस पुलिस की शह ग्राम प्रधान व उसके गुर्गों ने जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह मरणासन्न स्थिति में है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पत्रकारों ने जानलेवा हमला करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी तथा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध लूट हत्या मर्डर छिनैती अवैध खनन गोवध आदि रोक पाने में असफल थानेदार को तत्काल निलंबन करने की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार मिश्रा,विकाश बाजपेई,विमल मौर्य ,हर्षित शुक्ला, सुशील यादव,रोहित शुक्ला,जितेंद्र यादव,योगेश शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Click