अयोध्या:———-
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुहपी निवासी पत्रकार एवं एलआईसी अभिकर्ता विवेक तिवारी पर हमले के मामले में 5 दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है और ना ही गिरफ्तारी हो सकी है। मामले के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस गहन छानबीन कर रही है। सीडीआर खंगालने के साथ सर्विलांस का भी सहारा लिए जाने की बात बताई जा रही है। पत्रकार विवेक तिवारी के साथ घटी घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संगठन एवं तहसील क्षेत्र के पत्रकार काफी आहत हैं। गुरुवार शाम को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पाठक, तहसील अध्यक्ष के के शुक्ला राहुल दुबे मनोज तिवारी सहित अन्य कई पत्रकारों ने पीड़ित पत्रकार के घर पहुंच कर हालचाल लिया और शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की गई। मामले में पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं 308, 504, 506 एवं 379 आईपीसी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। हमले में घायल पीड़ित पत्रकार विवेक तिवारी द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे जब वह अपनी बाइक से घर जा रहा था तो जलालपुर माफी शाहगंज मार्ग पर सूरासराय रेलवे क्रॉसिंग के आगे घात लगा कर बैठे तीन अज्ञात हमलावरों द्वारा पीछे से हमला किया गया। उसके बाद वह बेहोश हो गए । होश में आने के बाद उसके जेब में रखा 26000 रुपया भी गायब मिला। हमले में उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं।
पत्रकार पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ
Click