पन्द्रह सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सौपा ज्ञापन

40

डलमऊ रायबरेली – तहसील क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बड़ी संख्या में किसानों के साथ तहसील परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित विज्ञापन एसडीएम डलमऊ को सौपा है तहसील अध्यक्ष अजमेर सिंह की अगवाई में बड़ी संख्या में किसानों ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व विकासखंड डलमऊ एवं गौरा में विकास कार्य में की जा रही मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।

एसडीएम को दिए गए 15 सूत्री मांगों में किसान यूनियन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तहसील में खतौनी अंतरण के दौरान तहसील कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही है जिसके लिए किसानों को तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें ओवरलोड डंपरों के द्वारा क्षेत्र की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जाती है कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं क्षेत्र में घूम रहे छोटा जानवर किसने की समस्या बने हुए हैं जो लगातार किसने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं बिजली की समस्या से भी किसान जूझ रहे हैं डलमऊ पंप नहर से पर्याप्त मात्रा में पानी ना छोड़े जाने की वजह से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है।

बिजली विभाग के द्वारा किसानों को मनचाहा बिल भेज कर उनसे वसूली की जा रही है विकासखंड द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रहे विभिन्न लाभकारी योजनाओं में चमकर मनमानी की जा रही है जिससे ग्रामीण कौन सा समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व किसानों ने सभी समस्याओं को तत्काल निराकरण कराए जाने की मांग की है तहसील अध्यक्ष अजमेर शिवानी 15 सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को ज्ञापन सोपा है इस मौके पर मनोज यादव सुशील यादव सत्यदेव मौर्य रामप्यारी राम सजीवन के साथ बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

Click