परशदेपुर में निकली भगवान श्री राम की शोभायात्रा, हुई पुष्प वर्षा

43

परशदेपुर – रायबरेली, नगर पंचायत परशदेपुर में  भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
    रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामसागर मुहल्ले में स्थित रंगमहल से रथ पर राजगद्दी पर प्रतीक रूप में विराजमान भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर नाचते गाते भक्तों ने भगवा लहराते हुए भगवान श्री राम के खूब जयकारे लगाए। भक्तों ने जगह-जगह  पुष्प वर्षा कर भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती की।
   कटरा बाजार पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुई जहां पर चेयरमैन विनोद कौशल, राधेश्याम कौशल आदि ने भगवान, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की आरती उतारी। यहां पर विधिवत आरती भी की गई।
   इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निमिषा भारद्वाज, घनश्याम मिश्रा, रिंकू मिश्रा, भरत मिश्रा, राम आसरे मिश्रा, सुनील चौरसिया, राधेश्याम कौशल, गुलाब कौशल, पंकज मोदनवाल, लल्लू मालाकार, हरिशचंद्र, मनीष मोदनवाल, रिन्कू चौरसिया, कमल चंद्र वैश्य, महेश विश्वकर्मा, सरवन सोनकर आदि मौजूद रहे।

झांकियो का मनोहारी प्रदर्शन देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

परशदेपुर , नगर पंचायत का एतिहासिक भरत मिलाप कटरा बाजार मोहल्ले में रविवार को प्रातः सम्पन्न हुआ। चारों भाइयों के मिलन पर भक्तों ने जमकर जय श्री राम के जयकारे लगाए गए। इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए आस्था का भारी सागर कटरा बाजार मोहल्ले में उमड़ पड़ा।
         फूलों से सुसज्जित मंच पर राम भरत सहित चारों भाइयों का मिलन देख लोग भाव विभोर हो गए। भगवान राम और लक्ष्मण द्वारा भरत और शत्रुधन को गले लगाते ही पूरा स्थल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर रामलीला, मुख्य चौराहे, रामबाग, साकेतनगर, मटियारा चौराहा, पूरे काजी, वार्ड नंबर 06 आदि स्थानों से आकर्षक व कलात्मक झांकियां भी निकाली गई।    युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के खूब जयकारे लगाए जिससे पूरा नगर भगवान श्रीराम की भक्ति में डूब गया। विभिन्न झांकियो का प्रदर्शन करते लोग कटरा बाजार मोहल्ले पहुंचे तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। यहां पर काफी देर तक झांकियो का प्रदर्शन चलता रहा।

सुरक्षा की रही कड़ी व्यवस्था

शोभायात्रा में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही। एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सलोन प्रदीप कुमार, डीह थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सलोन कोतवाल जेपी सिंह, नसीराबाद थानाध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय, चौकी प्रभारी कृष्णचंद्र सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

श्री राम दल ने किया सम्मानित

श्री रामदल ग्रुप के पदाधिकारियों ने रामलीला कमेटी, भरत मिलाप कमेटी, पत्रकारों, चेयरमैन विनोद कौशल, चौकी प्रभारी कृष्णचंद्र को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ रवि, सुनील विश्वकर्मा, चंद्रेश प्रताप सिंह, शिवम कौशल, हिमांशू सोनी, बादल सोनी, सुशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शम्शी रिज़वी

Click