पर्यावरण योद्धा सम्मान से भोपाल में अध्यापिका स्नेहलता शुक्ला को किया गया सम्मानित

6

महोबा , पर्यावरण के क्षेत्र में हर दिन नवाचार करके नन्हे मुन्ने बच्चों को जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में इक्कीस वर्षों से पौधा रोपण करके तितली घर, मधुमक्खी घर बनाने, सांप का रेस्क्यू करने, मोर गौवंश आदि के जीवन बचाने और पक्षियों के लिए घोंसले लगाने , भीषण गर्मी में बाग बगीचों में पानी के परिण्डे लगाने जैसे ममस्पर्शी काम करके वन्य जीवों की जान बचाने वाली  को पदम् श्री जाधव पायेंग असम ,पदम् श्री बाबूलाल दहिया मध्यप्रदेश, पद्मश्री डाक्टर श्याम सुंदर पालीवाल राजस्थान ने आंचलिक विज्ञान केन्द्र के प्रेक्षागृह भोपाल में प्रमाण पत्र प्रदान करके एवं उत्तरी उड़ाकर उन्हें पर्यावरण योद्धा से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर असम से पद्मश्री जादव पायेंग ने कहा कि स्नेहलता शुक्ला ने अपनी सरकारी सेवा के साथ साथ बच्चों के अन्तर्मन में वन और वन्य जीवों के प्रति जो प्यार और सौहार्द भरने कै साथ ही शासन और प्रशासन का ध्यान पर्यावरण संरक्षण की ओर आकृष्ट किया है वह अविस्मरणीय रहेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के डाक्टर राजीव जैन, भूपेन्द्र चौधरी,शरद सिंह एवं आनंद पटेल द्वारा किया गया जिसमें देश भर के एक सौ से अधिक पर्यावरण संरक्षण में लगे लोगों को सम्मानित किया गया। बताते चले कि इनको पर्यावरण के क्षेत्र में बरेली में पर्यावरण मन्त्री अनिल कुमार द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click