पशुपालकों को शासन द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में दी जानकारियां

18

महोबा , शासन द्वारा क्षेत्रीय पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने या शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को विकासखंड कबरई के अंतर्गत ग्राम सिरसीकला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम प्रधान हरिकृष्ण वर्मा की अध्यक्षता एवं डॉ मनोज कुमार वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। पशु मेला के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह रहे।

मेले की शुरुआत ग्राम प्रधान हरी कृष्ण वर्मा ने फीता काटकर किया सर्वप्रथम गौ माता का पूजन करके मेले का शुभारम्भ किया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी क्षेत्रीय पशुपालकों को सरकार द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी उपलब्ध कराई गई और बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन बीमा आदि योजनाओं का लाभ किसान लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकता है।

मेले में 642 पशुओं की चिकित्सा की गई 50 नन्दी पशुओं का बधियाकरण किया गया। मौके पर 10 पशुओं का गर्भाधान और 472 भेड़ बकरियों को दवा पान कराई गई और 6 पशुपाल को राजा सिंह रामफल चरण सिंह रामश्री आदि का किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए डॉक्टर जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का अर्थ है जिस पशुपालक के पास दुधारू पशु 5 या 10 लीटर दूध देने वाले हैं उनको सरकार द्वारा 10 से लेकर 15 हज़ार रुपए का सुविधा पशुपालक के रखरखाव के लिए दिया जा रहा है।

दो पशुपालकों ने पशुधन बीमा भी करवाया और दो गौवशो गांव के ही गायत्री व तिलक राम को सुपुर्द की गई डॉ मनोज कुमार वर्मा ने सभी आए हुए पशु पलकों व किसानो से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी किसान का पशु बीमार अवस्था में दिखाई दे उसको तुरंत पास के पशु अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें और कभी भी झाड़ फूंक व अप्रशिक्षित व्यक्तियों के चंगुल से बचें मेले में उपस्थित सभी क्षेत्रीय किसानो का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सहयोगी कमलेश पाल गया प्रसाद सत्येंद्र सेवा चरण शिवचरण प्रजापति एवं महेंद्र यादव पैराबिट मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click