पश्चिम उ0प0 संयुक्त व्यापार मंडल ने व्यापारी समस्याओं के हित को लेकर की बैठक

12

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के मुख्य कार्य समिति की बैठक सदर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान में व्यापारियों की विभिन्न समस्या पर चर्चा की गई।जहा बैठक के दौरान ही प्रदेश अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने विजय ओबरॉय को जिला अध्यक्ष मेरठ के पद पर नियुक्त किया है।जहाँ विजय ओबरॉय को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर विजय ओबरॉय का स्वागत किया और बधाई दी।
जहा संग़ठन के प्रदेश अध्य्क्ष पंडित आशु शर्मा ने कहा कि आज व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा प्रताड़ित तथा शोषित वर्ग बन गया है। लगातार 2016 से नोटबंदी जीएसटी तथा अब लॉकडाउन के चलते व्यापारी समाज की कमर टूट गई है। आज व्यापारी वर्ग आत्महत्या करने की स्थिति में है।पिछले 4 माह से जब से लॉक डाउन लगा है। प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा व्यापारियों की किसी भी तरह की मदद नहीं की गई। जबकि सरकार ने 20 लाख करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की उसमें भी किसी व्यापारी को मदद के नहीं मिली। व्यापारी की इस समय बहुत ही दयनीय स्थिति है ।क्योंकि उसे दुकान का किराया और बिजली का बिल और दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों की तनख्वा देना बहुत भारी पड़ रहा है। जहां उन्होंने यह भी कहा कि मेरठ जिला अधिकारी अपना हल्का सा ही रवैया दिखा रहे हैं प्रदेश सरकार के द्वारा सप्ताह में 4 दिन पूर्व लॉकडाउन तथा 5 दिन बाजार खोलने के आदेश है मेरठ जिलाधिकारी ने रोस्टर व्यवस्था लागू पर सप्ताह में मात्र 5 दिन में 3 दिन प्रकार 2 दिन दुकान खोलने का जो नियम बनाया गया गलत है बाजार 5 दिन दोनों ओर से खुलना चाहिए जिलाधिकारी के हीटर शाही से मेरठ के तीन लाख व्यापारी तथा उससे जुड़े हुए परिवार का भविष्य खतरे में आज आत्महत्या करने की स्थिति व्यापारी भर के सामने आकर खड़ी हो गई है। अगर मेरठ जिला अधिकारी ऐसे ही नियम बनाते गए तो व्यापारी बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे चाहे फिर हमें जिला प्रशासन से आर-पार की लड़ाई ही क्यों ना लड़नी पड़े। चाहे फिर हमारी गिरफ्तारी ही क्यों ना हो हम व्यापारी पीछे नहीं हटेंगे ।

Click