कौशाम्बी| वैश्विक महामारी नोबल कोरोना में हुआ लाक-डाउन इंसान ही नहीं पशु-पक्षियों के लिए भी बड़ी परेशानी का सबब बना है। जनपद में पशु- पक्षियों को भूख प्यास से बचाने को सांसद विनोद सोनकर ने भोजन बैंक बना कर गुरूवार से नई पहल शुरू की है। जिसे मूर्त रूप देते हुए उन्होंने खुद प्रयागराज स्थित आवास से बाहर निकल अपने हांथो से पशुओ को शाक-सब्जिया खिलाई। परिंदो को भूख प्यास का खास ख्याल रखते हुए अपने घर की छत को उनका आशियाना बना दिया है। जियो और जीने दो की अनोखी पहल की जनपद में खासी सराहना हो रही है।
गौरतलब है कि Covid 19 के संभावित खतरे को देखते हुए पशु-पक्षियों के सामने पेट भरने की खासी दिक्कते सामने आ रही है। ऐसे में लोगो के घरो में बचाने वाला भोजन, साक-सब्जियों के छिलके इकठ्ठा कर पशुओ के चारे के रूप में इस्तेमाल करने की जरुरत महसूस होने लगी थी। जिसको मूर्त रूप देते हुए सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने पशु भोजन बैंक को शुरू किया। सांसद विनोद सोनकर ने पशु भोजन बैंक को शुरू करते हुए आज पार्को बागो और गलियों में निराश्रित जानवरो को अपने हांथो से खिलाया।
बीजेपी के अनुसूचित मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् सांसद विनोद सोनकर ने अपने आवास की छत को पक्षियों के रहने के रूप में विकसित कर दिया है। छत पर परिंदो के लिए उन्होंने विभिन्न प्रकार के दाने का इंतजाम किया है। पानी के लिए ख़ास तरह के बर्तन मांगा रख दिया है। परिंदो के ख़ास इंतजाम से पूरे समय पक्षियों का बड़ा झुण्ड उनकी छत पर बैठ अपनी चहचहाट से घर के वातावरण को सुकून देने वाली मदुर आवाज से खुशनुमा बना देता है।
सांसद विनोद सोनकर ने पशु-पक्षी भोजन बैंक की पहल पर लोगो का खुल कर आवाहन किया है कि वह भी जनपद के पशु-पक्षियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे। लोगो को आगे आकर बेजुबान जानवरो को अपने निवाले का कुछ हिस्सा निकाल कर उनकी मुहीम का हिस्सा बने। ताकि धरती पर पर्यावरण का संतुलन स्थापित रहे।