रिपोर्ट – एडवोकेट अशोक यादव
महराजगंज (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट गांव पूरे विस्ताली मजरे सलेथू में पांचवे दिन भी पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग से रास्ते बंद रखे। हालांकि इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से गांव में पांच दिन गुजरने के बाद भी होम डिलीवरी की कोई सुविधा नहीं कराई गई है, जिसके चलते लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
पूरे विस्ताली मजरे सलेथू निवासी एक युवक को कोरोना संक्रमित पाया गया हाल में हाल ही में मुंबई से लौटे युवक का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ए एम यू टीम द्वारा लिया गया था। जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया । इसके बाद पूरे गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया गया है। सील के पांचवे दिन अभी भी पूरे गांव में बैरिकेडिंग कर के रास्ते बंद किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से गांव में पांचवे दिन भी खाने-पीने, दवा आदि की जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी की कोई सुविधा नहीं किए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। जबकि गांव में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से हॉटस्पॉट गांव में सब्जी व राशन जैसी मूल जरूरत वाले सामान की होम डिलीवरी कराये जाने की मांग की है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले परिवार समेत 13 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। साथ ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा गांव में घर घर सर्वे कराकर पूरे विस्ताली सहित आसपास के गांव में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।