कार्डधारकों ने घटतौली एवं यूनिट से कम राशन देने का लगाया आरोप
शिवगढ़(रायबरेली)। जहां एक तरफ शासन-प्रशासन एवं समाजसेवी गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों एवं लॉकडाउन प्रभावितों को राशन, भोजन एवं आवश्यक सामग्री बांटकर मदद कर रहे हैं ताकि कोई भूखा ना सोए, वही शिवगढ़ क्षेत्र की पिपरी कोटेदार सुनीता सिंह द्वारा कार्डधारकों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है। नाराज कार्ड धारकों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत करके कोटेदार पर यूनिट से कम राशन देने एवं घटतौली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक अविनाश चंद्र पांडेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारसनाथ पाल ने ग्रामीणों को कार्यवाई का भरोसा दिया है। विदित हो कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना को हराने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के बाद से गरीब, बेसहारा एवं दिहाड़ी मजदूरों को 2 जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। कई परिवार तो ऐसे भी हैं अगर उनकी मदद समाजसेवियों द्वारा ना की जाती तो उनके पास उपवास के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। गरीब एवं दिहाड़ी मजदूर भूखे ना सोए जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अंतोदय कार्ड धारकों ऐसे पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जो रजिस्टर्ड श्रमिक हैं अथवा जॉब कार्ड धारक है उनको प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से बिल्कुल मुफ्त राशन दिया जाएगा। किंतु विडंबना है कि पिपरी कोटेदार पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा। जिसकी शिकायत कार्ड धारकों ने 1 दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों से की थी। कार्ड धारकों की शिकायत पर पिपरी ग्राम पंचायत के भवनपुर गांव जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक अवनीश चंद्र पांडेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पारसनाथ पांडेय को कार्ड धारकों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि साहब कोटेदार द्वारा आधे यूनिट का भी राशन नहीं दिया जाता और उनके परिजन हम लोगों के साथ अभद्रता करते हैं। वहीं राशन की नाप तौल में भी घटतौली की जाती है। लीलावती पत्नी रमेश और फूलमती पत्नी हरिद्वार ने कार्ड दिखाते हुए बताया कि कोटेदार द्वारा पांच यूनिट में मात्र दो यूनिट का 10 किलो राशन दिया जाता है। वहीं सूरज कला ने बताया 2018 से चार यूनिट का कार्ड बना था सूची में भी नाम है किंतु कोटेदार द्वारा आज तक राशन नहीं दिया गया। रामकली पत्नी रामजस व राजकुमारी पत्नी रामबहादुर ने बताया 5 यूनिट में सिर्फ एक यूनिट का 5 किलो राशन दिया जाता है, किरन ने बताया तीन यूनिट में सिर्फ 5 किलो राशन दिया जाता। मायका ने बताया दो यूनिट में से 5 किलो राशन दिया जाता है। इस मौके पर करीब 5 दर्जन से अधिक शिकायतकर्ता कार्डधारक मौजूद रहे। कार्ड धारकों ने घटतौली एवं अभद्रता करने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने बताया कि ये शिकायतकर्ता ऐसे कार्ड धारक हैं जो या तो भूमिहीन हैं या मनरेगा कार्ड धारक, मजदूरी करके किसी तरह जीविका चलाते हैं। इसके बावजूद कोटेदार द्वारा इनको यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है। यही नहीं कोटेदार के परिजनों द्वारा कार्ड धारकों के साथ अभद्रता भी की जाती है जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है।