पीएम के संसदीय क्षेत्र के दो गाँव को बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री के हाथों किया गया सम्मानित

22

-सम्मान मिलने पर जताई ख़ुशी,

-लखनऊ मे था उत्तर प्रदेश दिवस,

-जिले के आराजीलाईन के मरूई व भाऊपुर को किया गया सम्मानित,

वाराणासी। रोहनियां/ राजातालाब, (24/01/2021) मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिलने पर आराजी लाईन के जनप्रतिनिधियो, सामाजिक संगठनों ने जताई प्रसन्नता, बताते चलें कि जनपद के दो गाँव को सामाजिक एवं राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमो के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान कर युवा कल्याण विभाग द्वारा 19-20 के राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ एवार्ड प्रथम स्थान अर्जित किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर कार्य के लिये सम्मानित किया है।

इस अवसर पर युवक मंगल दल आराजीलाईन के अध्यक्ष राम सिंह वर्मा, महिला मंगल दल मरूई अध्यक्ष प्रीति पटेल, मंत्री कविता पटेल, कोषाध्यक्ष छाया देवी, युवक मंगल दल भाऊपुर अध्यक्ष जयप्रकाश पटेल, मंत्री अजय कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा उपस्थित थे।

उक्त सम्मान मिलने पर समाजसेवियों, जनप्रतीनिधियो तथा सामाजिक संगठनों ने प्रसन्नता जताई है। एक्शन एड के ज़िला समंयक राजकुमार गुप्ता, पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल, पर्यावरण कार्यकर्ता मनीष पटेल, अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश सिंह, संतदास, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, पूर्व प्रमुख आलोक पांडे ने कहाकि उक्त गाँव को सम्मान दिया जाना युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं द्वारा समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click