महराजगंज रायबरेली , सड़क निर्माण की बात हो तो पैसा शासन से निर्गत का होने का बहाना तो वहीं सड़क बन जाए तो उसके रखरखाव में हीलाहवाली लोकनिर्माण विभाग की पहचान बन गयी हैं। बताते चले की क्षेत्र की सर्वाधिक जर्जर सड़कों में से एक महराजगंज इन्हौना वाया मऊ मार्ग ना बनने के पीछे पीडब्लूडी के जिम्मेदारों द्वारा बजट का ना होना बताया जा रहा वहीं क्षेत्र की सबसे अच्छी सड़कों में से एक महराजगंज से बछरांवा मार्ग रखरखाव के अभाव एवं ओवरलोडेड वाहनों के चलते खराब होने के साथ साथ जानलेवा होती जा रही। मालूम हो की इस रोड से बल्ला मोड़ के आगे टूटी पुलिया अभी भी बड़े हादसों का सबब बन सकती है। पुलिया टूटी होने के कारण इस राजमार्ग से रात के समय वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बराबर रहता है। ग्रामीणों के अनुसार यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। आस-पास के लोगों का कहना है कि टूटी पुलिया के पास मुख्य मार्ग पर बैरीकेडिंग भी नही बनाई गई है। अक्सर तेजरफ्तार वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। लोकनिर्माण विभाग द्वारा ठोस कदम न उठाए गए तो बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन विभाग के ज़िम्मेदार सरकार के लाख जतन के बावजूद कागजी कोरम पूरा करने से बाज नहीं आ रहे। यही नहीं भारी वाहनों पर सख्त कार्यवाही की अगुवाई करने वाले विभागीय मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा प्रदेश में ओवरलोडेड वाहनों पर कार्यवाही करने की नजीर विगत दिनों पेश किए जाने के बावजूद आरटीओ विभाग के तेजतर्रार कर्मी धनउगाही का मोह छोड़ते नहीं दिखाई पड़ते। जिससे क्षेत्रीय जन इस रोड की स्थिति को लेकर आक्रोशित नजर आ रहे।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
पीडब्लूडी के जिम्मेदारों द्वारा बजट का ना होना बताया जा रहा
Click