पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता

12

पनवाड़ी , चार्ज संभालने के चार दिन बाद रविवार को कोतवाली प्रभारी मनीष पांडे ने थाना क्षेत्र से जुड़े गांवों के प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों और पत्रकारों के साथ मीटिंग की। जिसमें परिचय के बाद उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा वांछित और अन्य अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर धारा 144 का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की। कहा कि सभी शस्त्र धारक समय से अपने अपने असलहा शस्त्रागार में जमा कराएं।

आगामी होली त्यौहार को लेकर थानांतर्गत गांवों में होलिका दहन को लेकर इंचार्ज को अवगत कराया गया। जिसमें कस्बा में विभिन्न सात स्थलों और नजदीकी गांव नकरा, जखा और अन्य गांवों में त्यौहारी रूपरेखा की जानकारी दी गई। जिसके जवाब में पांडे ने सभी से शांति और सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाए जाने की अपील की। बैठक में पनवाड़ी प्रधान संजय द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी, राजू नगायच, जमाल अहमद कादरी, सूरज पटैरिया, नईम हाजी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष रामकुमार राजपूत, रोहित राजपूत, कौशल किशोर मिश्रा, देवगणपुरा प्रधान संतोष राजपूत, शेरगढ़ प्रधान के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click