लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के बाल्हेमऊ ऐहार गांव स्थित ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कुंवर विवेक सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इसके अलावा विद्यालय से उत्तीर्ण कक्षा पांच के छात्र छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर स्मृतिशेष कुंवर विवेक सिंह को याद करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वदेश यादव ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। बच्चों के विदाई समारोह में उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए अग्रिम कक्षाओं में मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्कूल के अध्यापकों ने यहां पढ़ने वाले बच्चों की नींव मजबूत की है। जिससे आगे की कक्षाओं में बच्चों को विषयों को समझने में सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव, प्रबंधक केशव प्रसाद यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह, पीआरओ दिव्यांशी तिवारी शैलेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, मोहम्मद रहीश, प्रज्ञा सिंह , आलोक पाल, महलका अकबर , निधि निर्मल , मांशी निर्मल, चांदनी सिंह, महिमा शर्मा , प्रियांशी पटवा, नीतिका , रोशनी , कौशिकी बाजपई आंचल बाजपई , वंदना शाहू, मुस्कान,
अफरोज, रामबाबू, कादिर , सलमान , संदीप कुमार ‘ अमरेश, दिलीप त्रिवेदी , विनय कुमार आदि सहित मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पास आउट होने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
पुण्य तिथि में याद किए गए कुंवर विवेक सिंह
Click