अयोध्या। थाना क्षेत्र के सराय सागर गांव में ग्राम सभा की जमीन पर रातों-रात लगाए गए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुलिस और राजस्व टीम ने मंगलवार की देर शाम हटवा दिया। पुलिस और राजस्व विभाग की तत्परता के चलते बहुत ही बड़ा विवाद खत्म हो गया।
मामला तारुन थाना क्षेत्र के सराय सागर गांव का है। जहां पर ग्राम सभा की जमीन पर दलित ग्राम वासियों द्वारा रातों-रात कब्जे करने की नियत से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दिया गया।
जिसकी शिकायत टिकरी गांव निवासी संतोष सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी बीकापुर और जिलाधिकारी अयोध्या से किया गया मौके की नजाकत को भापते हुए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक तारुन रतन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार की शाम पहुंच गए।
वही पहले से मौजूद हल्का लेखपाल गुरुप्रसाद की निशानदेही के उपरांत अवैध रूप से रखी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को हटवा दिया गया। जिसके बाद मामला पूर्ण रूप से शांत हो गया।
गांव की दलित महिलाओं पूनम, सुनीता, मालती, जसमता, प्रभावती, मालती देवी, गुजराती, माला, पार्वती, सूर्य कला, मधुरा, प्रमिला, किरण, राधा आदि ने बताया कि गांव में कोई स्थान नहीं था । इसलिए मांगलिक स्थानों कार्यक्रम के लिए साफ सफाई की जा रही थी।
वहीं शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह सामान व आबादी है जिस पर उनके बाप दादा केवल चक्की लगाए थे और बगल ही हमारा पुश्तैनी खेत भी स्थित है। परंतु दलित बस्ती के लोग उक्त जमीन पर अवैध रूप से मूर्ति स्थापित कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे।
जिसकी शिकायत करने के बाद अवैध रूप से लगाई गई मूर्ति को पुलिस और राजस्व टीम ने हटाया है । वही इस संबंध में जानकारी के लिए ग्राम प्रधान के मोबाइल पर कई बार फोन लगाया गया ग्राम प्रधान द्वारा फोन भी नहीं उठाया गया।
वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तारुन रतन सिंह ने बताया कि मूर्ति को हटवा दिया गया है और गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
- मनोज कुमार तिवारी