पुलिस चौकी के नवनिर्मित कमरों का एसपी ग्रामीण ने किया फीता काटकर शुभारंभ

13

अयोध्या। जिले की रूदौली कोतवाली अन्तर्गत पुलिस चौकी शुजागंज में चौकी परिसर में नवनिर्मित कमरों का वृहस्पतिवार की शाम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

उद्घाटन के मौके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी, कोतवाली प्रभारी रूदौली देवेंद्र कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज शुजागंज विनय कुमार यादव, चौकी इंचार्ज भेलसर द्विवेश द्विवेदी मौजूद रहे।

बता दें कि शुजागंज चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव द्वारा चौकी परिसर में जनसहयोग से एक कार्यालय, एक उपनिरीक्षक आवास, एक सिपाही बैरिक व एक भोजनालय कक्ष का निर्माण कराया गया था जिसका शुभारंभ एसपी ग्रामीण ने फीता काटकर किया।

उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव की गिनती कोतवाली के तेजतर्रार उपनिरीक्षकों में की जाती है इससे पूर्व भी उनके द्वारा बाबा बाजार थाने की पुलिस चौकी माँ कामाख्या का निर्माण भी जनसहयोग से कराया जा चुका है लेकिन चौकी से स्थानांतरित हो जाने के कारण वे उसके शुभारंभ के साक्षी नही बन सके थे।

उद्घाटन के पश्चात एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने चौकी इंचार्ज विनय कुमार यादव की पीठ थपथपाकर चौकी में किये गए विस्तृत निर्माण व सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी दी।

क्षेत्र की जनता से रूबरू होते हुए श्री सोनकर ने कहा कि जनता की सुरक्षा व उनके सहयोग के लिए हमारी पुलिस सदैव तत्पर है आप लोग भी पुलिस का सहयोग करें।

इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल मूलचंद यादव, कांस्टेबल अभिषेक कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, कांस्टेबल अनुज यादव, पत्रकार सतीश कुमार यादव, राज यादव, ग्राम प्रधान मेंड़ई महाराज, ग्राम प्रधान राकेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव, ग्राम प्रधान मोहम्मद ऐजाज, पूर्व प्रधान अरविंद वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, बृजेश कुमार यादव, जसवंत यादव, भोंदू यादव, मायाराम यादव, राम प्रकाश यादव, उमेश यादव सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click