पुलिस चौकी के पास सर्राफ की दुकान से चोरी की कोशिश

14

राजातालाब बाजार पुलिस चौकी के पास ही पशु हास्पिटल से सटी एक सर्राफ की दुकान का पिछला हिस्सा चोरों ने शनिवार की रात तोड़ लिया लेकिन अंदर के कंक्रीट के दिवाल नहीं टूट पाने से चोर चोरी नहीं कर पाए।

जानकारी के अनुसार सर्राफ अमरनाथ सेठ को रविवार अल सुबह घर पर सूचना मिली कि उनकी दुकान का पिछला हिस्सा दिवाल टूटा हुआ है। दुकान मालिक अमरनाथ सेठ आदि दुकान पर पंहुचे तो देखा कि दुकान के दिवाल का पिछला हिस्सा चोरों ने बीच में तोड़ दिया लेकिन कंक्रीट की दिवाल मज़बूत होने के कारण चोर चोरी नहीं कर पाए। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से का दिवाल तोड़ लिया लेकिन दूसरा कंक्रीट दिवाल नहीं तोड़ पाए जिससे उन्हें चोरी में कामयाबी नहीं मिली। सर्राफ अमरनाथ ने बताया कि वे दुकान का माल ज्यादातर रात को घर ले जाते है तथा कुछ दुकान के अंदर के खंड में रखते है जिससे वे नुकसान से बच गए। चोरी की सूचना मिलने पर राजातालाब थाना पुलिस ने दुकान का मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर एकत्रित हो गए मुख्य बाजार के पड़ौसी दुकानदारों ने पुलिस चौकी के पास ही और पुलिस पिकेट की रात्रि ड्यूटी के बावजूद दुकान के दिवाल तोड़कर चोरी का प्रयास हो जाने के मामले में कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि वैसे तो पुलिस रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान दुकान के पास ही स्थित गल्ला मंडी पर या राजातालाब चौराहे पर देर रात में आने जाने वाले सभी नागरिकों से बेवजह की पूछताछ करते है और बाजार में पुलिस की ड्यूटी के बावजूद चोरी हो जाना या दिवाल टूट जाने की घटना चिंतनीय है। नागरिकों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

राजकुमार गुप्ता

Click