पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

10

पत्रकार बनकर बैंक से धन निकालने वाले ग्राहकों की करते थे रेकी

रायबरेली – अपराधिक इतिहास समेटे शातिर लुटेरे नकली आई कार्ड बनाकर अपने आप को पत्रकार बताते थे बैंक से धन निकासी करने वाले ग्राहकों की रेकी करते थे। बैंक से निकलते ही लूट की घटना का अंजाम दे देते थे लूट कर लखनऊ भाग जाया करते थे। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25 नवंबर की रात पुलिस चेकिंग कर रही थी मौके पर एसओजी एवं संयुक्त पुलिस टीम मौजूद थी उपनिरीक्षक थाना गुरबक्शगंज संतोष कुमारी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि शातिर लुटेरे भाग रहे हैं अभियुक्त मुकेश सोनकर निवासी हजरतगंज जनपद लखनऊ को घेराबंदी करके पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। तथा दूसरे अभियुक्त सचिन नायर निवासी हजरतगंज जनपद लखनऊ को पुलिस ने चेकिंग के दौरान नियमानुसार गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है पैसे कमाने के लालच में अवैध काम करते थे लूट की वारदात देते थे इन को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त मुकेश सोनकर द्वारा बताया गया कि वह लोग मिलकर मोटरसाइकिल से लखनऊ के नजदीक थाना बछरावां व गुरबक्शगंज क्षेत्र में विगत दिनों में बैंकों से पैसा निकाल कर ले जा रहे लोगों के रुपए छीन लेते थे।

अभियुक्तों के पास से अवैध असलहे व प्रेस कार्ड भी बरामद

अपराध की दुनिया में अपराधी हर शस्त्र का बखूबी इस्तेमाल करते हैं दोनों शातिर लुटेरों के पास से एक तमंचा एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस 32 बोर , 2 प्रेस कार्ड जिसके जरिए वह पत्रकार बनकर हनक झाड़ते थे। दोनों लुटेरों को ऐसा लगता था पत्रकार के आई डी कार्ड चेक नहीं होते और वह इस रास्ते से आसानी से अपराधिक गतिविधियों का अंजाम देकर बच सकते हैं। उसी के साथ एक आधार कार्ड एक एटीएम कार्ड एक मोबाइल फोन लूट की घटना में प्रयोग की जाने वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वह ₹17500 नगद अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए। वही शातिर लुटेरों को दबोच ने के लिए एसओजी व संयुक्त पुलिस टीम ने तकनीकी का जाल बिछाकर लुटेरों को गिरफ्तार किया उसमें थाना अध्यक्ष बछरावां राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज संतोष कुमारी, अमरेश त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस टीम रायबरेली, संतोष सिंह, दुर्गेश सिंह, त्रिवेणी सिंह, अमित सिंह, शक्ति सिंह, राजकुमार सिंह आदि शामिल थे।

Click