पुलिस रात्रि गश्त की खुली पोल, बेखौफ चोर

63

लालगंज (रायबरेली)!थाना क्षेत्र के पूरे मंलगा मजरे पलिया बिरसिंह गांव में चोरों ने बीती रात जीने के रास्ते से घर के अंदर घुस गए घर मे रखें बक्से की कुंडी तोड़कर किमती सोने चाँदी के आभूषण व दस हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया थाना क्षेत्र के पूरे मंगला मजरे पलिया बिरसिंह गांव में शुक्रवार की रात में नीरज कुमार पुत्र अमर बहादुर के घर मे चोर अंदर घुस गये व कमरे में रखी बक्से आलमारी को तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के आभूषण,नकदी व कपड़े निकाल ले गये वहीं पीडित नीरज ने बताया है कि दस हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर चोर चंपत हो गए हैं!पीड़ित ने पुलिस लिखित शिकायती पत्र दिया।लालगंज कोतवाली पुलिस की अपराध छुपाऊ प्रवृत्ति के कारण चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है घटनाओं के दर्ज ना करने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। मोटरसाइकिल चोरी मवेशियों की चोरी जैसी घटनाएं आम बात बन चुकी है। मगर पुलिस की सेहत पर कोई असर नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने व फरियादियों को न्याय दिलाने का के निर्देश दे रहे हो लेकिन लालगंज कोतवाली पुलिस पर इसका कोई असर नहीं है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click