महोबा , पेंशनरों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान द्वारा आगामी 4 मार्च को प्रस्तावित प्रदर्शन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशाराम द्वारा संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में समयबद्ध निस्तारण के आश्वासन के बाद स्थगित किए जाने का निर्णय संस्थान के अध्यक्ष सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री बीके तिवारी, अध्यक्ष सुनील शर्मा, लघुचन्द्र नारायण अरजरिया, देवेंद्र सक्सेना, सुरेंद्र श्रीवास्तव एवं ओपी सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। सीएमओ डॉ0 आशाराम ने कहा कि पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरणों का निस्तारण एक सप्ताह में किए जाने सहित प्रथम आवक प्रथम पावन के सिद्धांत को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।
वही 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक कर्मचारी के आश्रितों को पेंशन पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र पूरा कराकर उन्हें लाभ दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने माना कि पैरामेडिकल कार्मिकों की कमी के कारण अव्यवस्थाएं होती हैं जिन्हें दूर करने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की गोष्ठियों सहित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठकों में आमंत्रित किए जाने का भी उन्होंने भरोसा दिया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
पेंशनरों की समस्याओं को लेकर प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने का लिया गया निर्णय
Click