पैमाइश के बाद भी अवैध क़ब्ज़ा हटाने को तैयार नहीं रिटायर्ड दरोग़ा का मनबढ भूमाफ़िया बेटा

88

बोले बुद्धिजीवी शीघ्र जलखाता और चकरोड से अवैध क़ब्ज़ा नही हटा तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

पूर्व एसडीएम ने हटवाया था अतिक्रमण, फिर कर लिया गया निर्माण, मामला राजातालाब तहसील मुख्यालय के पास के गाँव कचनार में जलखाता और चकरोड की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा का।

वाराणसी: राजातालाब, तहसील मुख्यालय के कचनार गाँव के सरकारी जलखाता और चकरोड के अवैध क़ब्ज़ा को लेकर करीब एक साल पूर्व तहसील राजातालाब के तत्कालीन एसडीएम द्वारा उक्त सरकारी भूमि को अवैध क़ब्ज़ा मुक्त किया गया था, लेकिन भूमाफ़ियाओ द्वारा पुन: उक्त जलखाता और चकरोड की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि राजस्व कर्मियों द्वारा ऐसे अवैध क़ब्ज़ाधारियों की शिकायत मिलने के बाद पैमाइश कर चिन्हित कर अवैध क़ब्ज़ा स्वयं हटाने की कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है, इसके बावजूद भूमाफ़िया अवैध क़ब्ज़ा अतिक्रमण हटाने को तैयार नही हैं।

कचनार गाँव निवासी डा. राममनेहर लोहिया पीजी कालेज के पूर्व छात्र संध अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता सहित गाँव के अन्य लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत कर बताया गया है कि उक्त भूमि पर गाँव के रिटायर्ड दरोग़ा का मनबढ बेटा पक्का निर्माण करने के साथ ही अपने चार पहिया वाहन खड़ी कर मार्ग को बाधित कर दिया है जबकि तत्कालीन एसडीएम द्वारा बुलडोज़र चला कर उक्त स्थल को खाली कराया गया था, जिस पर भूमाफ़िया द्वारा आचार संहिता के आड़ में अवैध पक्का निर्माण कार्य करा लिया गया है, जो विधि के विरूद्ध है, एक साल पहले स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत के बाद तत्कालीन एसडीएम द्वारा राजस्व अधिकारियों की टीम ने अतिक्रमण चिन्हांकित कराकर उन्हे ढहाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन एसडीएम का स्थानांतरण होने के बाद उक्त स्थलों पर पुन: अतिक्रमण करते हुए अवैध निर्माण कार्य कर लिया गया है। राजस्व विभाग द्वारा अवैधकब्जाधारियो को कई बार अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई है, स्थानीय प्रशासन और भूमाफ़ियों के गठजोड़ के चलते भूमाफ़ियों का बचाव किया जा रहा है, जिससे जलखाता गड़ही, चकमार्ग की भूमि अतिक्रमण की चपेट में आती जा रही है। क्षेत्र के बुद्धजीवियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि तहसील के कर्मियों, पुलिस प्रशासन व वर्तमान ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा उक्त जल खाता और चकरोड की भूमि पर पुन: अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हांकित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया जाना चाहिए। अन्यथा हम आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click