महोबा , भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र के प्रभारी डा. जी पी सिंह, संयुक्त निदेशक के निर्देशन एवं भावना नंगल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी के सहयोग से जिले के विभिन्न विकास खण्ड से आए हुए किसानों को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम एनपीएसएस ऐप के बारे में भारत सरकार की टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया। भावना नागल जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के एनपीएसएस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जनपद के किसान लाभान्वित होंगे और ऐप के माध्यम से फसलों में कीड़े-बीमारी का आईपीएम तकनीक से प्रबंधन कर कम लागत में दोगुनी आय प्राप्त करेंगे।
रीजनल सेंट्रल आईपीएम सेंटर लखनऊ के वनस्पति संरक्षण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने एनपीएसएस ऐप की वर्तमान उपयोगिता एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी डॉ सुधींद्र सौन्सि ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से प्रशिक्षित किसान फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े बीमारियों की पहचान एवं उसका समाधान आसानी से कर सकेंगे।
किसान भाई अपने गांव से ही कीड़े बीमारियों की सूचना मंत्रालय में भेज सकते हैं तथा उनके अत्यधिक प्रकोप की स्थिति में ऐप के माध्यम से ही उनके प्रबंधन से सम्बन्धित ऐडवाइजरी मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी रूपेश कुमार ने एनपीएसएस ऐप के उपयोग की विधि तथा पेस्ट सर्विलांस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग से संतोष कुमार सहित विभिन्न विकास खण्ड के प्रगतिशील कृषकों के साथ- साथ सम्बन्धित विकास खण्ड के पौध सुरक्षा पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
प्रगतिशील कृषकों को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
Click