प्रतिष्ठित अभय दाता मंदिर की जाने वाली सड़क खस्ताहाल

श्रद्धालु व राहगीर परेशान अधिकारी व जनपद के नेताओं की मौन चुप्पी

रायबरेली – जनपद के प्रतिष्ठित अभय दाता मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क की दुर्दशा देखकर आप आसानी से रायबरेली की विकास यात्रा समझ सकते है। जनपद के श्रद्धालु प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को बड़ी संख्या में अभय दाता मंदिर पहुंचते है। इस दुर्गम रास्ते से गुजरने वाला आम राहगीर एवं श्रद्धालु सिस्टम पर सवाल जरूर खड़ा करता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है क्या रायबरेली जनपद के नेताओं को इस प्रतिष्ठित मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क नहीं दिखाई देती?

जनपद के नेताओं का अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत

पवित्र एवं प्रतिष्ठित अभय दाता मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर जनपद के नेताओं एवं अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही शहर होते हुए वाया आईटीआई काफी संख्या में राहगीर इसी रास्ते का उपयोग करते हुए रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर सीधे निकलते हैं। सड़क खराब होने की दशा में श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Click