बिहार रोड पर अंडरपास ब्रिज का ब्लाक प्रमुख पनवाडी द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन।
महोबा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इस दौरान स्टेशनों में भव्य समारोह आयोजित किए जा रहे है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में विकशीत भारत संकल्पना को गति देते हुए 41 हजार करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं को देश को समर्पित किया गया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल के 10 स्टेशनों एवं 89 रौब एवं रब का लोकार्पण हो रहा है। सूपा में कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विपिन भदौरिया जिला संयोजक बजरंग दल , हिमाशु परमार समाजसेवी, आशीष महाराज, सौरभ मिश्रा शक्ति केंद्र प्रमुख,उज्ज्वल देवधर चरखारी विधानसभा विस्तारक, सौरभ सोनकिया , मधुसूदन सोनी, पुष्पा राजपूत, रूप चंद्र तिवारी आदि रहे।
वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बिहार रोड पर अंडरपास ब्रिज का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पनवाड़ी ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख पनवाड़ी अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने कहा कि मोदी के विकसित भारत संकल्प का यह एक महत्पूर्ण कदम है। आजादी के 75 वर्ष के इतिहास में एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम जिसमें 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण, 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडर ब्रिज का शिलान्यास किया जा रहा है। देश की इतनी बड़ी योजनाओं को देश के लिए समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉक्टर कमलेश सक्सेना ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडरब्रिज संचालन की योजना बनाकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। अंडरब्रिज से ग्रामीणों को परेशानी से मुक्ति मिलेगी किसी को फाटक बंद या खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिस स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। उस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी। बिहार रोड पर कॉलेज के छात्र छात्रओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। अभी रेलवे गेट बंद होने से छात्र बिलंब से कॉलेज पहुच पाते थे। रेलवे के सीनियर डिवीजन सीसीवीसी मंडल झांसी ने कहा कि ग्रामीणों की असुविधा दूर होगी तथा अब आवागमन बाधित नहीं रहेगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अंजना अनुरागी पनवाड़ी, प्रदेश कार्यकारिणी समिति डॉ कमलेश सक्सेना,बाबूलाल चौबे, रामस्वरूप श्रीवास बुंदेलखंड विकास बोर्ड सदस्य ,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं उपजा के जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी, किसान मोर्चा महामंत्री अध्यक्ष राजेश राजपूत , रमेश मिश्रा, रामभरोसी रैकवार, रामप्रकाश पाठक, इन्द्र वीर सिंह,अरुण मिश्रा, डॉक्टर सतीश राजपूत, ग्राम प्रधान छोटेलाल, ग्राम प्रधान बिहार दुलीचंद, रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार, संयोजक एसके रजक पीडब्ल्यूआई, रवि कुमार ,गिरिराज सिंह एसआई झांसी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता रेलवे स्टाफ तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से 554 अमृत स्टेशनों का किया गया शिलान्यास एवं लोकार्पण
Click