PM मोदी के जन्म दिवस पर होने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

13

लालगंज, रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम करने जा रही है, यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं रायबरेली जिला प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओ को 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक पार्टी के कार्यक्रमों मे अपनी सहभागिता निश्चित रूप से करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जनता के बीच जा रही है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वर्णिम कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखेंगे ।इसके साथ ही पार्टी के द्वारा तय कार्यक्रम मे भी अपनी भूमिका निभाएंगे ।सरेनी विधानसभा के 444 बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के बाबत जानकारी देते हुए जिला संयोजक आरबी सिंह ने बताया कि रक्तदान, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगों की सेवा, पंडित दीनदयाल जयंती ,मन की बात ,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, वृक्षारोपण ,गांधी जयंती सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अजय त्रिपाठी, पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी, कैलाश बाजपेई ,सौरभ शुक्ला ,जगन्नाथ पांडे ,रामू सिंह ,आशुतोष शुक्ला, रामसुमेर लोधी ,विकेश द्विवेदी, मनोज अवस्थी, नीरज बाजपेई, वीके सिंह ,राम नारायण श्रीवास्तव ,शिवम गुप्ता ,सुनील मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click