कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का युवाओं को दिलाया संकल्प।
महोबा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और नमो एप की जानकारी देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है जहां लोगों को नमो ऐप के माध्यम से सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने की बात कही गई है। विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का युवाओं को संकल्प दिलाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने खन्ना कस्बा स्थित श्री ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन कराया गया जहां पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि नमो ऐप के माध्यम से आप सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकते हैं और चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तीन सैकड़ा से अधिक युवाओं ने कैंप के माध्यम से विकसित भारत के ब्रांड के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचना सरकार का उद्देश्य है। सुरक्षा , शिक्षा , चिकित्सा ,रोजगार सभी तरफ सरकार लगातार ध्यान दे रही है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सब का कल्याण भाव से काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है जो कि हम सब का भी संकल्प है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया है संकल्प- शिव शंकर सिंह
Click