महिलाओं ने सफाई अभियान में अहम भूमिका निभाई एक कदम स्वच्छता की ओर-राजेश फौजी
लालगंज-रायबरेली-ग्राम पंचायत ऐहार में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की अगुवाई में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया श्री फौजी ने बताया कि महाशिवरात्रि मेले के बाद परिसर में फैली गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों ने श्रमदान में भाग लेकर महा सफाई अभियान चलाया गया मंदिर परिसर के चारों ओर फैली गंदगी को साफ-सुथरा किया ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी नहीं होने देंगे एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर सभी ग्रामीणों को श्री फौजी ने जागरूक किया इस महा अभियान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की शुरूआत की हैं। जिससे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सराहना हो रही हैं। बता दे कि डलमऊ ब्लॉक के ऐहार ग्राम सभा में प्रधान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुटे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपनी ग्राम सभा के सभी गांव में समस्त नालियों की सफा-सुथरा बनाने के लिए संकल्प लिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लोगो से अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील हैं। ग्रामीणों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी न फैलाए न दूसरों को फैलाने दे इससे बीमारियां फैलती है। सफाई अभियान में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई इस मौके पर सुमन,कलावती,पुष्पा देवी,रामदुलारी,पियारा,राजू चौहान,सुनील,दीपक,जितेंद्र, किशन बिहारी,आशीष,छोटेलाल गंगाराम,राकेश कुमार,बृजलाल तिवारी,लक्ष्मी शंकर,सुशील शुक्ला,गिरीश शुक्ला,दीपक गुप्ता एडवोकेट सहित आदि समस्त ग्रामवासी रहे।
स्वच्छ भारत और सुंदर भारत का सपना तभी साकार होगा जब सब जगह सफाई होगी। अभियान को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार फिजा