प्रभु श्रीराम सनातन धर्म के प्राण हैं : धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

17

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ सगरा सुन्दरपुर सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति द्वार डांडी पूरे झलिहन में एक समारोह आयोजित किया गया । जिसमें भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण मे 11 लाख रुपये का समर्पण देने वाले राम भक्त अनुरागी डॉ राकेश सिंह का सारस्वत सम्मान किया गया । जिसमे क्षेत्र के भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ राकेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद मां वीणापाणि की वाणी वन्दना से हुई उसके बाद कवि राधेश पांडेय, हरिवंश शुक्ल अंकित तिवारी श्याम तिवारी
ने अपनी रचनाएँ सुना कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप पधारे धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि प्रभु श्री राम सनातन धर्म के प्राण हैं।हम सब अवध के वासी हैं और भगवान श्रीराम को अवध के समान कोई प्रिय नहीं है। राकेश सिंह साहित्यिक ,धार्मिक कार्यो मे जो अग्रणी भूमिका निभा रहे है वह सराहनीय है। उनकी यह भूमिका लोगो को प्रेरणा देती है और समाज के लिए एक अनूठी मिसाल बन गयी है। जिसका उदाहरण यह है कि आपके द्वारा भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में 11 लाख रुपये समर्पण किया है जिससे क्षेत्र का सम्मान बढा है।
लोक तंत्र रक्षक सेनानी राम सेवक त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास मे आपके द्बारा किया कार्य के लिए हम सब ऋणी हैं क्योकि आपके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे किये गये कार्य से हजारों लोग नौकरी कर रहें है ।
इस अवसर पर बाबू सन्त बक्स सिंह एजुकेश्नल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ राकेश सिंह ने कहा कि देश और समाज में किये जाने वाले हर अच्छे कार्यो मे मेरी सहभागिता मेरी प्रथम पंक्ति में रहेगी ।भगवान राम मेरे आराध्य देव हैं उन्ही की सब देन है। भगवान की भक्ति से ही हम सब को शक्ति भी मिलती है जब जैसे भी जरुरत समाज को होगी मै खडा रहूँगा ।इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्रम ,प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया गया ।
अध्यक्षता शिव मूर्ति त्रिपाठी ने किया संचालन साहित्यकार पत्रकार अनूप त्रिपाठी ने किया स्वागत आयोजक समाजसेवी सन्जय शुक्ल व अविनाश पांडेय रोहित ने किया। इस मौके पर कृष्ण देव शुक्ल ,श्याम शंकर पांडेय , बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी ,जगदीश सिंह , प्रशांत सिंह , अमित सिंह ,बृजेश शुक्ल हिन्दुस्तानी , शिवम त्रिपाठी ,साहब शुक्ल , राम बाबू शुक्ल , दीपक मिश्र सोनू ,नितिन तिवारी , सागर सिंह,राम सिंह,राय साहब सिंह निर्भय शुक्ल ,सूरज सिंह ,शुभम सिंह ,वेद मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता रमेश पांडे ने कहा कि हम आप सब के प्रति कृतज्ञ है कि इस कार्यक्रम में पधार कर क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया ।

Click